अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन पहुंचे बोरिस जॉनसन, कहा- पुतिन जितनी जल्दी हारें, उतना बेहतर
23-Jan-2023 11:55 AM
यूक्रेन पहुंचे बोरिस जॉनसन, कहा- पुतिन जितनी जल्दी हारें, उतना बेहतर

BBC

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन की राजधानी कीएव समेक कई इलाक़ों का दौरा किया.

रविवार को उन्होंने शहर के बाहरी इलाकों का दौरा किया. इसके कुछ देर बाद जव वो कीएव पहुंचे, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने उनका स्वागत किया.

कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बुलावे पर यूक्रेन का दौरा करना मेरा ‘सौभाग्य’है.

ये अघोषित दौरा पूर्व प्रधानमंत्री पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है वो भी तब जब हाल ही में उनके व्यक्तिगत खर्चों को लेकर कर वह ब्रिटेन में चर्चा में हैं.

दावा किया गया है कि बीबीसी के अध्यक्ष रिचर्ड शार्प ने जॉनसन को प्रधानमंत्री रहते हुए लोन गारंटी पाने में मदद की थी. शार्प को जॉनसन सरकार ने बीबीसी अध्यक्ष नियुक्त किया था.

अपने यूक्रेन दौरे के दौरान उन्होंने लोन की खबरों पर कोई बयान नहीं दिया है. कीएव पहुंचने पर जॉनसन को यूक्रेन के राष्ट्रपति और उनके साथ कई मंत्री लेने पहुंचे.

ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा, “मैं यूक्रेन के सच्चे मित्र बोरिस जॉनसन का कीएव में स्वागत करता हूं. बोरिस आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!”

बोरिस जॉनसन ने राजधानी कीएव के उत्तर-पश्चिम में स्थित बुचा और बोरोडिका शहरों का भी दौरा किया, जिन पर पिछले साल मार्च में रूसी सेना ने कब्ज़ा किया था. यहां बड़े पैमाने पर आम लोगों की मौत हुई थी.

रूसी सैनिकों को खदेड़ने के बाद, दो शहरों से बड़े पैमाने पर हिंसा और विनाश के तस्वीरें सामने आई थीं. बुचा शहर में एक सड़क के किनारे नागरिकों के शव भी शामिल थे.

यहां जॉनसन ने कहा "यूक्रेन के लोगों की पीड़ा बहुत लंबे समय से चली आ रही है.इस युद्ध को ख़त्म करने का एकमात्र तरीका है यूक्रेन की जीत –जितनी जल्दी हो सके जीतना है.यह कोशिशों को दोगुना करने का समय है और यूक्रेन को युद्ध ख़त्म करने के लिए सभी ज़रूरी टूल देने का समय है. जिनता जल्दी पुतिन फेल होंगे, यूक्रेन और दुनिया के लिए उतना अच्छा होगा," (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news