अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क ने सऊदी अरब से फ़ंडिंग पर कोर्ट को क्या बताया
24-Jan-2023 9:30 AM
एलन मस्क ने सऊदी अरब से फ़ंडिंग पर कोर्ट को क्या बताया

एलन मस्क ने सोमवार को कहा कि उन्होंने साल 2018 में सऊदी अरब से टेस्ला कंपनी के लिए वित्तीय समर्थन सुनिश्चित कर लिया था और वह कंपनी के बायआउट के लिए अपने स्पेस एक्स के शेयर भी इस्तेमाल करने को तैयार थे.

सैन फ़्रांसिस्को के एक फ़ेडरल कोर्ट में अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने लगभग पांच घंटे चली गवाही के दौरान बेहद शांत अंदाज़ में अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा कि "केवल स्पेस एक्स के ही शेयर से टेस्ला के लिए फ़ंडिंग पर्याप्त हो जाती."

लेकिन उनका कहना था कि उन्होंने टेस्ला प्राइवेट को इसलिए नहीं खरीदा क्योंकि निवेशक इसे लेकर समर्थन देते नहीं दिख रहे थे और वह लंबी प्रक्रिया से बचना चाहते थे.

मस्क एक मामले में अपना पक्ष रख रहे थे जिसके तहत उन पर आरोप है कि उन्होंने 7 अगस्त 2018 को एक ट्वीट में लिखा कि उन्होंने टेस्ला के लिए फ़ंडिंग सुरक्षित कर ली है, जिससे टेस्ला प्राइवेट के शेयर 420 डॉलर तक पहुंच जाएंगे और इसके लिए उनके पास निवेशकों का समर्थन भी है.

मस्क के इस ट्वीट के बाद टेस्ला के शेयर की कीमत बढ़ गई थी लेकिन जैसे ही ये सामने आया कि बायआउट नहीं होगा तो शेयर के दाम नीचे गिर गए, इससे निवेशकों को लाखों डॉलरों का नुकसान हुआ.

मस्क ने निवेशकों के वकील निकोलस पोरिट को बताया कि 31 जुलाई, 2018 को वह सऊदी अरब के सरकारी फ़ंड के प्रतिनिधि से टेस्ला के कैलिफ़ोर्निया स्थित फैक्ट्री में मिले थे.

उन्होंने माना कि टेकओवर की कीमत क्या होगी ये तय नहीं हुआ था लेकिन सऊदी के प्रतिनिधियों ने कहा था कि वह इस बायआउट के लिए जो भी ज़रूरत होगी वो करेंगे.

उन्होंने कहा कि इसके बाद इस फ़ंड के गवर्नर यासिर ए-रूमायन ने टेस्ला लेने के अपने वादे से पलट गए.

हालंकि निवेशकों के वकील ने कहा कि दस्तावेज़ मस्क के दावे का साथ नहीं देते. बैठक की जानकारी बताती है कि सऊदी के निवेशक ये जानना चाहते थे कि टेस्ला को लेकर मस्क का की योजना क्या है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news