राष्ट्रीय

तेंदुआ दिखने के बाद कानपुर में अलर्ट
25-Jan-2023 12:24 PM
तेंदुआ दिखने के बाद कानपुर में अलर्ट

कानपुर, 25 जनवरी | कानपुर के पनकी इलाके में देर रात पुलिस गश्ती दल द्वारा एक तेंदुए को देखे जाने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। तीन महीने में यह दूसरी बार है, जब इस क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया है।


सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विकास पांडे ने कहा कि पीआरवी के सिपाही गश्ती ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने पनकी नहर के पास झाड़ियों में कुछ हलचल देखी। टॉर्च की रोशनी में उन्होंने देखा कि तेंदुआ झाड़ियों से निकल रहा है।

एसीपी ने कहा, इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और स्थानीय लोगों को देर रात अकेले बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। वन विभाग को भी अवगत करा दिया गया है और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जगह के आसपास कैमरे लगाने को कहा गया है।

तेंदुए को पहली बार 26 अक्टूबर, 2022 को आईआईटी कानपुर परिसर में टाइप-6 आवासों के पीछे जंगल में देखा गया था।

जानवर संस्थान के परिसर में छिप गया और कुछ समय बाद फिर से एनएसआई परिसर में देखा गया। तेंदुए ने एक नीलगाय के बछड़े और एक जंगली सुअर का शिकार किया।

बाद में इसे अमार्पुर एस्टेट और पनकी स्थित स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के पास देखा गया। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news