खेल
सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलियन ओपेन के मिक्स्ड डबल्स फ़ाइनल में हारीं, करियर का आख़िरी ग्रैंडस्लैम
27-Jan-2023 9:01 AM

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपेन में मिक्स्ड डबल्स का फ़ाइनल मुकाबला हार गई है.
सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को ब्राज़ील के राफ़ेल माटोस और लुइसा स्टेफ़नी की जोड़ी ने 6-7, 2-6 से हराया.
ये सानिया मिर्ज़ा के करियर का आख़िरी ग्लैंडस्लैम था.
वह 19 फ़रवरी से दुबई में शुरू होने वाले डब्लूटीए 1000 टेनिस चैंपियनशिप में अपना आख़िरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी और इसके बाद टेनिस से संन्यास ले लेंगी.
सानिया मिर्जा,रोहन बोपन्ना ने ये मुक़ाबला लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से 6-7, 2-6 से हारा.
सानिया मिर्ज़ा ने साल 2014 में ब्रूनो सोरेस के साथ मिक्स्ड डबल्स का अपना आख़िरी खिताब जीता था. (bbc.com/hindi)