ताजा खबर

बिलासपुर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मस्तूरी ब्लॉक के एक स्कूल में शर्मनाक घटना हुई। संकुल का प्रभारी शिक्षक नशे की हालत में झंडा फहराने के लिए पहुंच गया।
घटना ग्राम जुनवानी की है। संकुल प्रभारी शिक्षक राम सागर कश्यप स्कूल के गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचा तो वह नशे में धुत था और ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था। समारोह में पहुंचे सरपंच जनप्रतिनिधियों ने उसे लड़खड़ाते देख जमकर फटकार लगाई और उसे कार्यक्रम स्थल से भगा दिया। शिक्षक यह कहते हुए चला गया कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जो करना है कर लो। पूरी घटना का वीडियो वायरल हुई है। समारोह के बाद हुई ग्राम सभा की बैठक में शिक्षक के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह बात भी उठी कि स्कूल के अन्य टीचर भी समय पर पढ़ाने के लिए नहीं पहुंचते हैं। वहां मौजूद शिक्षकों से संकल्प पत्र भरवाया गया कि वे आगे समय पर पहुंचेंगे। शराबी शिक्षक के खिलाफ डीईओ से शिकायत कर दी गई है।