ताजा खबर

twitter photo
-सुचित्र मोहंती
नई दिल्ली, 27 जनवरी । दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को 27 जनवरी से 30 जनवरी के बीच दुबई यात्रा करने की इजाजत दे दी है.
दो सौ करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रमुख अभियुक्त सुकेश चंद्रशेखर के साथ आरोपों का सामना कर रहीं जैकलीन फर्नांडिस पेप्सिको इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए दुबई जाना चाहती थीं.
जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने बुधवार को दुबई यात्रा के लिए नई याचिका दायर की थी.
पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल जज शैलेंद्र मलिक ने शुक्रवार को कुछ शर्तों के साथ जैकलीन को दुबई यात्रा की इजाजत दे दी.
कोर्ट ने जैकलीन को कहा है कि उन्हें इस यात्रा के लिए एक करोड़ रुपये की राशि का फिक्स्ड डिपॉजिट रिसिप्ट जमा करने के लिए कहा है और साथ में जैकलीन को भारत लौटने पर कोर्ट को इसकी जानकारी भी देनी होगी.
37 वर्षीय जैकलीन एक श्रीलंकाई नागरिक हैं और उन्हें इस मामले में 15 नवंबर, 2022 को जमानत दी गई थी. (bbc.com/hindi)