कारोबार

रायपुर, 27 जनवरी। ज्ञान दीपक बाल मंदिर बरौड़ा में मकर संक्रांति पर वार्षिक स्नेह सम्मेलन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ पंकज कौशल (संयुक्त निर्देशक शोधा राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान बरौड़ा, विशेष अतिथि श्री प्रदीप मढ़रिया (सरपंच, ग्राम पंचायत बरौड़ा) श्री खेम सिंह ठाकुर (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक) थे।
कार्यक्रम में छग़ की संस्कृति की महक जैसे सुआ, ददरिया, पंथी गीत की प्रधानता रही। साथ ही मराठी नृत्य, देशभक्ति, एवं शिक्षा अनपढ़ बीवी एवं दहेज प्रथा नाटक का मंचन से किया गया। जस गीत एवं बारह मासी नृत्य मंत्र मोहित कर दिया। मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को स्नेह एवं आर्शीवाद दिया एवं 5100 की राशि बच्चों को इनाम स्वरूप दिया गया एवं शाला के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजाराम पटेल, जगदीश देवांगन देवांगन एवं पालकगण एवं ग्रामीण दर्शक बंधु उपस्थित थे।