कारोबार

गणतंत्र दिवस पर एनएमडीसी स्थिरता रिपोर्ट विमोचित
27-Jan-2023 3:53 PM
गणतंत्र दिवस पर एनएमडीसी स्थिरता रिपोर्ट विमोचित

हैदराबाद, 27 जनवरी। राष्ट्रीय खनिक एनएमडीसी ने अपने मुख्यालय और भारत भर में स्थित अपनी सभी परियोजनाओं में भारत का 74वां गणतंत्र दिवस गर्व और देशभक्ति के साथ मनाया। श्री सुमित देब, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने खनिज भवन, हैदराबाद में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक, एनएमडीसी के कर्मचारियों को संबोधित किया।

एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब, निदेशक (वित्त) श्री अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (उत्पादन) श्री दिलीप कुमार मोहंती और मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी विश्वनाथ ने पर्यावरण, समाज और अभिशासन (ईएसजी) के सिद्धांतों पर आधारित कंपनी की सुस्थिरता रिपोर्ट का विमोचन किया।

रिपोर्ट एक व्यापक दस्तावेज है जिसमें व्यापारिक उत्तरदात्यित्व एवं सुस्थिरता रिपोर्टिंग (बीआरएसआर) फ्रेमवर्क के सभी नौ सिद्धांतों को शामिल किया गया है। एनएमडीसी सुस्थिरता रिपोर्ट की थीम राष्ट्रीय जिम्मेदारी का निर्वहन करना है।
कंपनी ने एनएमडीसी आजादी का अमृत महोत्सव ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता जीतने वाले विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया। एनएमडीसी ने बच्चों को सम्मानित कर हमारे देश के भविष्य को
नए भारत की संकल्पना करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news