ताजा खबर

डीयू और आंबेडकर यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान हंगामा
27-Jan-2023 4:38 PM
डीयू और आंबेडकर यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान हंगामा

-दिलनवाज़ पाशा

नई दिल्ली, 27 जनवरी । दिल्ली विश्वविद्यालय और आंबेडकर यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान हंगामा और प्रदर्शन हुआ.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ आर्ट्स के पास प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया गया है

उधर, वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई ने आंबेडकर यूनिवर्सिटी में फ़िल्म की स्क्रीनिंग का एलान किया था. छात्र प्रोजेक्टर लेकर आए थे.

लेकिन प्रशासन ने बिजली काट दी और इंटरनेट बंद कर दिया जिसकी वजह से डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग रोकनी पड़ी.

स्क्रीनिंग कर रहे छात्रों का आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने स्क्रीनिंग को रोकने की कोशिश भी की.

पुलिस बल के यूनिवर्सिटी में दाख़िल होने के बाद वामपंथी छात्र संगठन आइसा ने यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन भी किया. आंबेडकर यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा नेहा इस प्रदर्शन में मौजूद थीं.

बीबीसी से बात करते हुए नेहा ने कहा, "प्रशासन फ़िल्म की स्क्रीनिंग को रोक रहा है. इससे पहले जेएनयू और जामिया में स्क्रीनिंग को रोका गया. अब आंबेडकर यूनिवर्सिटी में रोका जा रहा है. पुलिस यूनिवर्सिटी में दाख़िल हुई. हम इसी का विरोध कर रहे हैं."

मौके पर मौजूद एक पत्रकार के मुताबिक इंटरनेट और बिजली काटे जाने के बाद छात्रों ने लैपटॉप पर चलाकर डॉक्युमेंट्री को देखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री भारत में रिलीज नहीं हुई है.

भारत सरकार ने इसे प्रोपेगैंडा बताकर खारिज किया है.

वहीं बीबीसी ने भारत सरकार की आलोचना को खारिज करते हुए कहा है कि गंभीर शोध के बाद इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है. ये फ़िल्म दो हिस्सों में बीबीसी 2 चैनल पर रिलीज़ की गई है.

भारत सरकार ने इंटरनेट मीडिया पर इस फ़िल्म को ब्लॉक कर दिया है और आपात शक्तियों का इस्तेमाल करके इसके लिंक ट्विटर और यूट्यूब से हटवा दिए हैं.

आंबेडकर यूनिवर्सिटी से पहले जेएनयू और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में इस फ़िल्म को स्क्रीन करने के प्रयास किए गए थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news