ताजा खबर

दीपेश टांक को लेकर भी अदालत पहुंची ईडी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस निपटाने के नाम पर एक आरोपी के परिजन से 20 लाख रुपये ठगने के मामले में मुंबई के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ चल रही है। इसके अलावा ईडी ने दीपेश टांक को भी शुक्रवार को अदालत में पेश किया। दोनों के लिए ईडी ने अपनी रिमांड मांगी है।
बताया गया कि ईडी की गिरफ्त में आए आरोपी युवक का नाम राकेश चौधरी बताया गया है। उसने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे एक आरोपी के परिजन से 20 लाख रुपये ठगे हैं। जेल में सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, समीर विश्नोई, और अन्य लोग हैं।
बताया गया कि आरोपी ने ईडी की कार्रवाई को प्रभावित करने और एजेंसी के जॉइंट डायरेक्टर समेत कई अफसरों से सीधा संपर्कबताकर मामला खत्म करा देने का झांसा देकर कोयला घोटाला केस में फंसे आरोपियों के परिजनों के संपर्क बना लिए थे।
ईडी आरोपी राकेश चौधरी को अदालत में पेश कर रिमांड मांगी है। इसी तरह रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद जमीन दलाल दीपेश टांक को लेकर भी ईडी अदालत पहुंची है। टांक की अवधि 5 दिन बढ़ाने की मांग कर रही है।