ताजा खबर

प्रयागराज में ‘दरबार’ लगाएंगे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री
27-Jan-2023 7:52 PM
प्रयागराज में ‘दरबार’ लगाएंगे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री

प्रयागराज (उप्र), 27 जनवरी। कथित धर्म परिवर्तन के खिलाफ अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दो फरवरी को यहां की मेजा तहसील के कुंवरपट्टी में शीतला कृपा महोत्सव में शामिल होंगे और अपना ‘दरबार’ लगाएंगे।

यहां संवाददाताओं से बातचीत में शीतला कृपा महोत्सव के आयोजक इंद्रदेव शुक्ल ने बताया कि वर्ष 2008 से शीतला कृपा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष महोत्सव में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दो फरवरी को अपना ‘दरबार’ लगाएंगे।

उन्होंने बताया कि 29 जनवरी से प्रारंभ हो रहे पांच दिवसीय शीतला कृपा महोत्सव में 31 जनवरी को भजन संध्या कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, सांसद और भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी प्रस्तुती देंगी।

शुक्ल ने बताया कि दो फरवरी को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘दरबार’ में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news