ताजा खबर

एएमयू में धार्मिक नारे लगाने के मामले की जांच के लिए कमेटी गठित, एक छात्र निलंबित
27-Jan-2023 9:22 PM
एएमयू में धार्मिक नारे लगाने के मामले की जांच के लिए कमेटी गठित, एक छात्र निलंबित

BBC

 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान धार्मिक नारे लगाने के मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है. इस मामले में एक छात्र को निलंबित भी किया गया है.

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एनसीसी की यूनिफ़ॉर्म पहने छात्र 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगाते दिख रहे थे.

ये वीडियो क़रीब 17 सेकेंड का है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ एएमयू के प्रवक्ता उमर पीरज़ादा ने बताया कि जांच कमेटी को पांच दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है.

उन्होंने बताया कि कमेटी पूरी घटना की जांच करेगी. प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो में नज़र आ रहे एक छात्र को आज (शुक्रवार को) निलंबित कर दिया गया.

अलीगढ़ के एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है और एएमयू प्रशासन से इस मामले में क़ानूनी क़दम उठाने को कहा है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता नीशीत शर्मा ने इसे 'बहुत गंभीर मामला' बताया है.

वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता अमीश जामई ने कहा है कि ये घटना संस्थान को बदनाम करने के लिए की गई है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news