ताजा खबर

आबकारी सचिव निरंजन दास ने मांगी संविदा नियुक्ति
27-Jan-2023 10:21 PM
 आबकारी सचिव निरंजन दास  ने मांगी संविदा नियुक्ति

   5 दिन बाद हो रहे हैं रिटायर  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी।
पांच दिन बाद रिटायर हो रहे आबकारी सचिव निरंजनदास ने संविदा नियुक्ति की इच्छा जताते हुए सीएम भूपेश बघेल को आवेदन दिया है। इस पर एक-दो दिन में फैसला होने की उम्मीद है। 

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस में आए 2003 बैच के आईएएस पदोन्नत  निरंजन दास पिछले चार वर्षों से सचिव आबकारी के साथ साथ नान के एमडी भी हैं। इनकी अपने विभागीय मंत्री के साथ-साथ सीएम बघेल से भी अच्छे संबंध है। सरकार की जरूरतों को भी अच्छे से समझते है। सो उन्हें संविदा नियुक्ति मिलने में कोई संदेह नहीं है। इसलिए श्री दास ने औपचारिक आवेदन प्रस्तुत कर दिया है। अपने आवेदन में निरंजन दास ने पूर्ण रूप से स्वस्थ्य और आगे भी कार्य करने की इच्छा जताई है। उनके आवेदन को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मुख्यमंत्री बघेल को अग्रेषित कर दिया है। संभवत: आज-कल में मुहर लग जाएगी। 

इस तरह से भाजपा शासनकाल में संविदा नियुक्ति का विरोध और जनघोषणा पत्र में संविदा नियुक्ति न देने का वादा करने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अब तक चार अफसरों को उपकृत कर चुकी हे। सबसे पहले डॉ. आलोक शुक्ला, डी.डी. सिंह और अब श्री दास। इसी तरह से धनंजय देवांगन को भी वीआरएस के बाद रेरा अपीलीय अथारिटी में नियुक्त किया जा चुका है। 

एसीएस पीएस के लिए पदोन्नति भी 
इधर मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता वाली छानबीन समिति ने एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिव पदों पर पदोन्नति के लिए नाम छाट लिए हैं। बुधवार को हुई बैठक में एसीएस सुब्रत साहू, रेणु पिल्ले, डॉ. कमल प्रीत सिंह मौजूद थे। समिति ने एसीएस प्रमुख सचिव के एक-एक पद और सचिव के चार पदों पर पदोन्नति का फैसला किया है। 

इनमें एसीएस के लिए अमित अग्रवाल, प्रमुख सचिव के लिए सोनमणि बोरा को पदोन्नति मिलना तय है। दोनों को प्रोफार्मा पदोन्नति दी जाएगी। वहीं विशेष सचिव से सचिव पदोन्नत होने वालों में 2003 बैच से जीआर चुरेंद्र, पी. संगीता, आर प्रसन्ना, अमित कटारिया, पी. अबंलगन, डॉ. संजय अलंग, जिनेविवा किंडो के नामों पर विचार किया जाएगा। 

शहला ने बढ़ाई छुट्टी 
2001 बैच की आईएएस शहला निगम ने चाइल्ड केयर लीव बढ़ा दी है। पूर्व में ली गई छुट्टियां 13 जनवरी को खत्म हो गई थी। शहला ने पुन: 3 माह के अवकाश का आवेदन दिया है। अब वह अप्रैल मध्य में ज्वाइन करेंगी। यह बता दें कि राज्य कैडर की 4 महिला अफसर अवकाश पर हैं। इनमें निहारिका बारिक, आर. संगीता, अवकाश और पी. संगीता केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर है। इनके अलावा ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, ऋतु सेन, मनिंदर कौर द्विवेदी, श्रुति सिंह भी प्रतिनियुक्ति पर हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news