अंतरराष्ट्रीय

न्यूज़ीलैंड: मूसलाधार बारिश और बाढ़ के बाद ऑकलैंड में इमरजेंसी का एलान
28-Jan-2023 9:46 AM
न्यूज़ीलैंड: मूसलाधार बारिश और बाढ़ के बाद ऑकलैंड में इमरजेंसी का एलान

BBC

न्यूज़ीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में हुई मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ के बाद वहां आपाताकाल की घोषणा कर दी गई है.

इससे पहले शुक्रवार को ऑकलैंड में भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को विस्थापित होने को मजबूर होना पड़ा. भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से यातायात और बिजली की आपूर्ति ठप हो गई.

बताया गया है कि गर्मी के मौसम में ऑकलैंड में होने वाली बारिश की 75 फ़ीसदी मात्रा केवल 15 घंटों में बरस गई, जिससे शहर को बाढ़ का सामना करना पड़ा.

मौसम की भविष्यवाणी करने वाली संस्था ने कहा, "ऑकलैंड में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश के असर लोगों द्वारा लंबे समय तक महसूस किए जाएंगे."

वहीं ऑकलैंड के मेयर वेन ब्राउन ने उन ख़बरों की पुष्टि की है कि शहर के उत्तरी तट पर वराओ घाटी में एक व्यक्ति की लाश मिली. उन्होंने बताया कि वे इस ख़बर से 'दुखी' हैं.

मेयर ने यह भी कहा है कि इस तूफान से शहर का बुनियादी ढांचा और आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.

इस बीच मेयर ने आपातकाल का एलान करने में देर करने के लिए हो रही आलोचना का जवाब और ख़ुद का बचाव करते हुए कहा है कि वे विशेषज्ञों की सलाह का पालन कर रहे थे.

उधर न्यूज़ीलैंड की फायर एंड इमरजेंसी सर्विस ने बताया है कि उसके पास मदद के लिए लगभग 1,500 कॉल आए.

न्यूज़ीलैंड की सेना लोगों को निकालने में मदद दे रही है और शहर में लोगों के रहने के आपातकालीन ठिकाने बनाए गए हैं.

वहीं ऑकलैंड निवासी और ग्रीन पार्टी के सांसद रिकार्डो मेनेंडेज़ मार्च ने बीबीसी को बताया है कि वे जिस इलाक़े में रहते थे, वहां बाढ़ आ गई है जिसके कारण उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा.

उन्होंने बताया कि उन्हें पास में रह रहे एक दोस्त ने शरण दी है. उनके अनुसार, "दुर्भाग्य से ग़रीब, विकलांग और प्रवासी लोग उतने भाग्यशाली नहीं रहे."

बाढ़ से शहर की प्रमुख सड़कों पर यातायात ठप पड़ गया है, राजमार्गों पर लंबा जाम लग गया है. कई जगहों पर एक्सीडेंट की ख़बरें भी मिली हैं.

इस बाढ़ के कारण ऑकलैंड के हवाई अड्डे से विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कम से कम शनिवार दोपहर तक के लिए रोक दी गई हैं.

वहीं मशहूर सिंगर एल्टन जॉन के एक कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया गया है. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news