ताजा खबर

मेघालय में निर्वाचन अधिकारियों ने 23 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की
28-Jan-2023 11:05 AM
मेघालय में निर्वाचन अधिकारियों ने 23 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की

शिलांग, 27 जनवरी। निर्वाचन अधिकारियों ने मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 23 लाख रुपये से अधिक की नकदी और शराब जब्त की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ.आर. खरकोंगोर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है और राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू है।

खरकोंगोर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वेस्ट गारो हिल्स जिले में बृहस्पतिवार को 8.96 लाख रुपये की अघोषित नकदी और 8,000 रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई। आज निर्वाचन विभाग के कर्मियों द्वारा 14.9 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी और 3000 रुपये से अधिक की शराब जब्त की गई।’’

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अधिकारियों ने राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 43.9 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नकदी उन व्यक्तियों के पास से जब्त की गई जो वाहन से असम से राज्य में आ रहे थे। उन्होंने कहा कि चूंकि व्यक्तियों ने नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और वैध दस्तावेज नहीं दिखाए, इसलिए रकम को जब्त कर लिया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, राज्य भर में कम से कम 34 विधानसभा क्षेत्रों की ‘‘अति संवेदनशील क्षेत्र’’ के तौर पर पहचान की गई है और उड़नदस्ते इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news