ताजा खबर

महिलाओं को लेकर की गई 22 साल पुरानी टिप्पणी से विवादों में फंसे एफआईए अध्यक्ष
28-Jan-2023 2:25 PM
महिलाओं को लेकर की गई 22 साल पुरानी टिप्पणी से विवादों में फंसे एफआईए अध्यक्ष

पेरिस, 28 जनवरी। मोटरस्पोर्ट्स की सर्वोच्च वैश्विक संस्था एफआईए के अध्यक्ष मोहम्मद बेन सुलेयम महिलाओं को लेकर 2001 में की गई टिप्पणी से विवादों में फंस गए हैं।

ब्रिटेन के एक समाचार पत्र के अनुसार बेन सुलेयम ने 22 साल पहले महिलाओं को लेकर यह टिप्पणी अपनी निजी वेबसाइट पर की थी। रिपोर्ट के अनुसार बेन सुलेयम ने तब कहा था कि वह ‘‘ उन महिलाओं को पसंद नहीं करते जो खुद को पुरुषों की तुलना में ‘स्मार्ट’ समझती हैं।’’

बेन सुलेयम की इस टिप्पणी का खुलासा शुक्रवार को ‘द टाइम्स’ समाचार पत्र ने किया।

एफआईए ने हालांकि अपने अध्यक्ष का बचाव करते हुए कहा कि यह टिप्पणी उनके विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करती।

एफआईए ने कहा,,‘‘बेन सुलेयम का महिलाओं को बढ़ावा देने और खेल में समानता लाने का शानदार रिकॉर्ड रहा है और यह उनके घोषणा पत्र का भी मुख्य हिस्सा रहा है।’’

संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व रेसिंग ड्राइवर 61 वर्षीय बेन सुलेयम ने दिसंबर 2021 में लंबे समय तक अध्यक्ष रहे जीन टोड से एफआईए के प्रमुख का पद संभाला था। (एपी)

एपी पंत पंत 2801 1106 पेरिस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news