अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान का निजी विश्वविद्यालयों में छात्राओं को लेकर नया फरमान
28-Jan-2023 10:06 PM
अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान का निजी विश्वविद्यालयों में छात्राओं को लेकर नया फरमान

 

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों को आदेश दिया है कि वयस्क होने तक लड़कियों को प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की अनुमति न दी जाए.

प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की एसोसिएशन ने बीबीसी पश्तो से इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने उन्हें एक चिट्ठी लिखकर लड़कियों के नामांकन स्थगित करने के लिए कहा है.

पत्र में कहा गया है, "अगली सूचना तक छात्राओं को पंजीकरण की अनुमति नहीं है और इस फैसले का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

अफगानिस्तान में प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए सरकार अलग से परीक्षा लेती है, जिसकी निगरानी उच्च शिक्षा मंत्रालय करता है. हर साल मंत्रालय प्रवेश परीक्षा की तारीख भी तय करता है.

पिछले दिसंबर 20 तारीख को तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालयों में लड़कियों की शिक्षा को निलंबित कर दिया था.

उस प्रतिबंध के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, जापान, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्पेन, स्विट्जरलैंड और यूरोपीय संघ के देशों ने तालिबान को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news