ताजा खबर

राजस्थान: कांग्रेस विधायक का अपने ही मंत्री पर आरोप, कहा- दलित हूं इसलिए भेदभाव करते हैं
29-Jan-2023 11:12 AM
राजस्थान: कांग्रेस विधायक का अपने ही मंत्री पर आरोप, कहा- दलित हूं इसलिए भेदभाव करते हैं

Mohar Singh Meena/BBC

-मोहर सिंह मीणा

अलवर ज़िले के कठूमर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में अपनी ही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा पर उनके काम नहीं करने के आरोप लगाए हैं.

विधायक बाबूलाल बैरवा ने कहा, "चिकित्सा मंत्री बिल्कुल काम ही नहीं करते. मैं शेड्यूल कास्ट (अनूसूचित जाति) का आदमी हूं, इसलिए मुझसे नफ़रत करते हैं."

उन्होंने कहा, "मैं उनसे ज़्यादा सीनियर हूं और उनसे पहले विधायक बना हूं. फिर भी कोई काम नहीं करते, फटकार देते हैं."

उन्होंने कहा, "मैंने वित्त विकास निगम में उपाध्यक्ष अपने बेटे अवधेश को भेजा. उसको ये कहते हुए भगा दिया कि काम नहीं करता."

जब विधायक बैरवा से पूछा गया कि चिकित्सा मंत्री भी तो एसटी समुदाय से है, उन्होंने कहा, "वो हमसे ऊपर होते हैं, वो कहां मानते हैं ख़ुद को दलित. नफ़रत तो अनूसूचित जाति के लोगों से होती है, अनूसूचित जनजाति से थोड़े ही होती है."

चिकित्सा विभाग चला कौन रहा है? मीडिया के इस सवाल पर विधायक बैरवा ने कहा, "चिकित्सा मंत्री का बेटा विभाग चला रहा है, लोग ऐसा कहते हैं."

वो क्या आपके काम नहीं करते, इस सवाल पर विधायक बैरवा ने कहा, "इलाक़े में पीएचसी या सब सेंटर खोलने हों, महिला नर्स हैं जो जैसलमेर-बाड़मेर में हैं वो परेशान हैं. मेरे इलाक़े में सैकड़ों पोस्ट खाली पड़ी हैं, डॉक्टर नहीं हैं. खाली सीटें भरने को कहते हैं, तो करते ही नहीं हैं."

क्या आपने सीएम और प्रभारी मंत्री को इसकी शिकायत की? इस साल पर विधायक बैरवा ने कहा, "कह दिया है, 10 बार कह दिया है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news