ताजा खबर

संतोषी माता की चेतावनी
कल एक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने हिन्दुस्तान के सबसे बड़े कारोबारी अडानी के साम्राज्य की जांच-पड़ताल करके जो रिपोर्ट दी है, वह दिल दहलाने वाली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह साम्राज्य रेत के टीलों पर खड़ी बहुमंजिली इमारत जितना ही मजबूत है, और यह इमारत अगर गिरी, तो हिन्दुस्तानी बैंक, एलआईसी, सब डूब जाएंगे। इस संस्था ने अपनी रिपोर्ट में बहुत लंबा-चौड़ा विश्लेषण किया है, और आखिर में अपने निष्कर्षों पर अडानी से 88 सवाल पूछे हैं। इस कंपनी ने इनमें से जवाब तो किसी सवाल का नहीं दिया, बस इसे दुर्भावना से तैयार की गई आधारहीन रिपोर्ट करार दिया है, और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। यह संस्था कानूनी कार्रवाई का इंतजार कर रही है क्योंकि यह अमरीका में बसी हुई है, और किसी भी कानूनी कार्रवाई की नौबत आने पर वह अडानी की कंपनियों से हजारों नाजुक कागजात मांगने की हालत में रहेगी।
फिलहाल देश की बैंकों की अनगिनत रकम पाए हुए अडानी के बारे में आई हुई इस रिपोर्ट को आगे बढ़ाते हुए कुछ लोगों ने यह लिखा कि इसे कम से कम 21 वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट करें तो संतोषी माता प्रसन्न होकर देश को लूट से छुटकारा दिलाएंगी। और जो लोग इसे पाकर भी इसे आगे नहीं बढ़ाएंगे, वे लोकतंत्र को डूब जाने देने के पाप के भागीदार होंगे। अब संतोषी मां का नाम बीच में आने से इस चेतावनी के साथ-साथ यह रिपोर्ट तेजी से आगे बढ़ रही है, और सुना है कि उसी रफ्तार से शेयर मार्केट में अडानी की कंपनियों का दाम गिरते जा रहा है। एक खरी रिपोर्ट एक इतने बड़े साम्राज्य की बुनियाद को हिलाकर रख सकती है।
गया तो पतलून पहनकर था...
एक बाबा के कार्यक्रम में पहुंचे हुए लोगों के साथ जो हादसा हुआ उसे देखकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- फलां आदमी बाबा के कार्यक्रम में गया तो पतलून पहनकर था, लेकिन बाबा ने उसका तौलिया उतारकर धर दिया।
अमृत सम्राट से गला तर कर
राष्ट्रपति भवन के विश्व प्रसिद्ध गार्डन का नाम मुगल गार्डन की जगह अमृत उद्यान हो गया है। इसके साथ ही देशभर के भाजपा नेता चाहते हैं कि कर्तव्य पथ (राजपथ), मुगल गार्डन की तरह हर वो स्मारकों वस्तुओं का नाम बदल दिया जाए जो अंग्रेजों मुगलों, मुस्लिम शासकों की गुलामी की याद दिलाते है। इसके बाद तो वाट्सएप ग्रुप में नाम परिवर्तन की होड़ सी लग गई है। इनमें से अदभुत उदाहरण ऐसे हैं जिन्हें देख पढक़र हंसी ही छूट जाए। बेइंतहा मोहब्बत की कहानी वाली फिल्म मुगले आजम अब शुद्ध हिन्दुस्तानी मनोरंजन के साथ अमृत-ए-आजम नाम से पर्दे पर आ रही है। तो इस मोहब्बत को तहेदिल से महसूस करने के लिए मुगल मोनार्क के बजाए अमृत सम्राट बेहतर विकल्प देगा।
अमृत सम्राट से गला तर कर
राष्ट्रपति भवन के विश्व प्रसिद्ध गार्डन का नाम मुगल गार्डन की जगह अमृत उद्यान हो गया है। इसके साथ ही देशभर के भाजपा नेता चाहते हैं कि कर्तव्य पथ (राजपथ), मुगल गार्डन की तरह हर वो स्मारकों वस्तुओं का नाम बदल दिया जाए जो अंग्रेजों मुगलों, मुस्लिम शासकों की गुलामी की याद दिलाते है। इसके बाद तो वाट्सएप ग्रुप में नाम परिवर्तन की होड़ सी लग गई है। इनमें से अदभुत उदाहरण ऐसे हैं जिन्हें देख पढक़र हंसी ही छूट जाए। बेइंतहा मोहब्बत की कहानी वाली फिल्म मुगले आजम अब शुद्ध हिन्दुस्तानी मनोरंजन के साथ अमृत-ए-आजम नाम से पर्दे पर आ रही है। तो इस मोहब्बत को तहेदिल से महसूस करने के लिए मुगल मोनार्क के बजाए अमृत सम्राट बेहतर विकल्प देगा।
हटाने की वजह
रानू साहू को हटाने की एक और वजह सामने आई है। बताते हैं कि गणतंत्र दिवस के झंडा वंदन कार्यक्रम के बाद भाजपा के कुछ लोगों ने राज्यपाल से शिकायत की, कि रायगढ़ कलेक्टर गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम में गैरहाजिर थीं। रानू साहू के खिलाफ अक्सर दफ्तर न आने, और इससे लोगों को हो रही परेशानियों से भी राज्यपाल को अवगत कराया गया। इसके बाद शाम में राजभवन में स्वागत समारोह में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए। राज्यपाल की सीएम से अलग से चर्चा भी हुई थी। उन्होंने सीएम से रानू के विषय पर बात की या नहीं, यह तो पता नहीं लेकिन अगले दिन उन्हें हटा दिया गया।
दावा अब रमन का
रमन सरकार के आखिरी बजट सत्र में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आधी रात को सदन में अपने भाषण में पटल ठोककर कहा था कि वो कांग्रेस का बहुमत लाकर दिखाएंगे। उनकी बात सही साबित हुई, और कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में तीन चौथाई से अधिक सीटें मिली।
कुछ इसी अंदाज में पूर्व सीएम रमन सिंह ने आज दावा किया कि प्रदेश में सौ फीसदी भाजपा की सरकार बनेगी। जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि यह बात उन्होंने सदन में न कहकर मीडिया प्लेटफार्म में दिन के उजाले में कही है। रमन सिंह का दावा दिवास्वप्न तो नहीं बनकर रह जाएगा, यह तो दिसम्बर में आम चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा।
ट्रैफिक रूल हमारी जेब में
दुर्ग-भिलाई में ट्रैफिक के उसूलों का पालन करने के लिए पुलिस क्या-क्या जतन नहीं कर रही है। चेकिंग के दौरान नियमों के उल्लंघन पर सडक़ों में साफ-सफाई कराई जा रही है। पुलिस जवान यमराज की वेशभूषा में उतर कर बता रहे हैं कि अपनी जान जोखिम में न डालें। इसका असर कई लोगों पर हो रहा है और नहीं भी। वैसे दूसरे शहर भी अछूते नहीं हैं। बिलासपुर में लगातार सडक़ और चौराहों को देर कर तेज आवाज में साउंड सिस्टम के साथ बर्थडे मनाने और हथियार इस दौरान लहराने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
इस तस्वीर में लडक़े-लड़कियां कार की छत खोलकर तेज आवाज में गाने बजाते हुए स्पीड के साथ पुलिस को चुनौती देते हुए कंट्रोल रूम के सामने से गुजरते दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले ही यहां पर एक आपस में लिपटे हुए प्रेमी जोड़ों की बाइक सवारी लोगों ने देखी थी। लोग मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि हमारा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई बेल्ट मिलाकर एक महानगर बन रहा है।
संदेशे आते हैं..
शिक्षकों का शराब पीकर स्कूल पहुंचना तब कोई चौंकाने वाली घटना नहीं रह गई है। राष्ट्रीय त्योहार के मौके पर भी ऐसा हो रहा है। मस्तूरी इलाके के एक गांव में गणतंत्र दिवस पर शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचा। ग्रामसभा लेकर उसकी निंदा की गई। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से इसकी शिकायत की। पर यह घटना कुछ ज्यादा ट्विस्ट पैदा करती है। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ओरंगा का शिक्षक अजय साहू 26 जनवरी को न केवल शराब पीकर स्कूल पहुंचा बल्कि उसने अपनी हुनर भी दिखाई। देश भक्ति गीत- संदेशे आते हैं.., पर उसने अपनी नृत्य कला प्रदर्शित की। स्कूल परिसर पर मंडरा रहे एक कुत्ते को भी उसने अपने साथ डांस कराया। बच्चे तालियां पीटते रहे। भावी पीढ़ी के लिए शिक्षक क्या संदेश दे रहे हैं?