कारोबार

केपीएस विद्यार्थी सीबीएसई हेरिटेज इंडिया क्विज में राष्ट्रीय उप-विजेता
30-Jan-2023 2:40 PM
केपीएस विद्यार्थी सीबीएसई हेरिटेज इंडिया क्विज में राष्ट्रीय उप-विजेता

रायपुर, 30 जनवरी। केपीएस डुडं ा रायपरु के छात्रों नेहाल ही मेंनई दि ल्ली मेंसपं न्न सीबीएसई हेरि टेज क्वि ज 2022 मेंनेशनल रनर अप बनकर अवि श्वसनीय सफलता हासि ल की है। यह छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पणर्प और ज्ञान तथा उनके प्रशि क्षकों के मार्गदर्ग र्शनर्श का एक उदाहरण है। 

लगातार तीन वर्षों तक देश के शीर्ष तीन मेंशामि ल होना वास्तव मेंस्कूल, शहर और हमारेराज्य के लि ए गर्व का क्षण है। यह उपलब्धि केपीएस डुडं ा रायपरु मेंदी जानेवाली शि क्षा की गणु वत्ता और उनके छात्रों की क्षमता को दर्शा ती है।

कृष्णा पब्लि क स्कूल, रायपरु का प्रति नि धि त्व करतेहुए श्रीअशं नायडू, अथर्व शर्मा , मनन सेठि या की वि जेता टीम नेहि स्ट्री टीवी18 सीबीएसई हेरि टेज इंडि या क्वि ज 2022 के फाइनल मेंअपनी जगह सनिुनिश्चि त करनेके लि ए ज्ञान, टीम वर्क, रणनीति और दृढ़ सकं ल्प का एक अनकु रणीय प्रदर्शनर्श कि या। 

सरदार पटेल वि द्यालय, नई दि ल्ली मेंहुए सेमी फाइनल राउंड के बाद शीर्ष 4 फाइनलि स्ट टीमों में सेमीफाइनल में2683 सीबीएसई स्कूलों के शीर्ष 16 जोनल वि जेताओंद्वारा कड़ी टक्कर दी गई, जि न्होंनेपहलेऑनलाइन पजं ीकरण के माध्यम सेअपनी प्रवि ष्टि यांभेजी थींऔर योग्य टीमों नेअपने सबं धिं धित जोनल प्रति योगि ता जीतनेके लि ए प्रति स्पर्धा की थी।

राष्ट्रीय फाइनल में, टीम केपीएस नेराष्ट्रीय उपवि जेता बननेके लि ए बहुत धर्यै र्यऔर साहस दि खाया । 

सीबीएसई द्वारा 2001 मेंशरूु कि या गया हेरि टेज क्वि ज आज अखि ल भारतीय इंटर-स्कूल क्वि ज के लि ए बेंचमार्क हैऔर वि भि न्न प्रति ष्ठि त सीबीएसई स्कूलों के प्रति भाशाली , बद्ुधि मान यवु ाओं को आकर्षि तर्षि करता है। इसकी सफलता का अदं ाजा इस बात सेलगाया जा सकता हैकि 8049 सेअधि क छात्रों नेप्रारंभि कएलि मि नेशन राउंड मेंभाग लि या और उसके बाद क्षेत्रीय/ज़ोनल राउंड मेंभाग लि या। आजादी के 75 वर्ष पर्णू र्णहोने पर इसके लोगों, सस्ं कृति , परंपराओंऔर उपलब्धि यों के गौरवशाली इति हास को मनानेके लि ए 'आजादी का अमतृमहोत्सव' के केंद्रीय वि षय के साथ प्रश्नोत्तरी प्रति योगि ता के लि ए देश भर के स्कूलों को आमत्रिं त्रित कि या गया था।

केपीएस प्रबधं न नेछात्रों, शि क्षकों और कर्मचर्म ारि यों को उनके अटूट प्रयासों और समर्थनर्थ के लि ए बधाई दी और वि श्वास दि लाया कि यह छात्रों के लि ए भवि ष्य मेंऔर अधि क ऊं चाई हासि ल करने की ओर एक और कदम होगा

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news