खेल

मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
30-Jan-2023 4:36 PM
मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली, 30 जनवरी । मुरली विजय ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर होने का एलान किया है.

ट्विटर पर उन्होंने एक पत्र जारी करके ये सूचना दी.

इस पत्र में उन्होंने कहा है कि इंटरनेशनल स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात रही.

विजय ने इस ट्वीट में बीसीसीआई, तमिलनाडु क्रिकेट संघ, आईपीएल और चेन्नई सुपर किंग्स को भी टैग करते हुए लिखा है कि वे क्रिकेट खेलने का मौक़ा देने के लिए सबके आभारी हैं.

उन्होंने अपने सपने को सच करने में सहयोग देने के लिए अपने साथी खिलाड़ियों, कोच, मेंटर और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है.

विजय ने क्रिकेट प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने अपने परिजनों और दोस्तों को भी धन्यवाद दिया है.

मुरली विजय ने 61 टेस्ट में कुल 3,982 रन बनाए, जबकि 17 वनडे में 339 रन. टेस्ट में इन्होंने 12 सेंचुरी और 15 हाफ़ सेंचुरी बनाई है. टेस्ट में इनका बैटिंग औसत 38.3 का रहा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news