राष्ट्रीय

पेशावर मस्जिद विस्फोट में 17 लोगों की मौत, 83 घायल
30-Jan-2023 4:54 PM
पेशावर मस्जिद विस्फोट में 17 लोगों की मौत, 83 घायल

 पेशावर, 30 जनवरी | पाकिस्तान के पेशावर शहर में सोमवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 83 अन्य घायल हो गए।


डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (एलआरसी) के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने हताहतों की पुष्टि की और कहा कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है।

धमाका दोपहर करीब 1.40 बजे हुआ, जब शहर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद के अंदर पुलिस, सेना और बम निरोधक दस्ते के जवान फिलहाल मौजूद हैं।

इसमें कहा गया है कि धमाके से मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया था और माना जा रहा है कि इसके नीचे कई लोग फंसे हुए हैं।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट आत्मघाती बम विस्फोट के कारण हुआ था या यदि बम मस्जिद के अंदर लगाया गया था।

हमले की कड़ी निंदा करते हुए, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीड़ितों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की और एक ट्वीट में कहा, "यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को ठीक से सुसज्जित करें।"

4 मार्च, 2022 को पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर आत्मघाती बम विस्फोट के दौरान 63 लोग मारे गए और 196 अन्य घायल हो गए थे।

इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह की खुरासान इकाई (आईएस-के) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news