मनोरंजन

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' की शानदार सफलता का असर दूसरी फ़िल्मों की रिलीज़ पर पड़ता हुआ दिख रहा है.
डेविड धवन के बड़े बेटे रोहित धवन के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'शहज़ादा' की रिलीज़ की तारीख़ अब एक सप्ताह आगे खिसक गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस फ़िल्म के निर्माताओं ने सोमवार को जारी एक प्रेस रिलीज़ में इस फ़िल्म को अब 10 के बजाय 17 फ़रवरी को प्रदर्शित करने का फ़ैसला किया है.
इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन और कृति शैनन ने मुख्य भूमिका अदा की है. इसे भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्ति आर्यन ने मिलकर बनाया है.
यह फ़िल्म 2020 की तेलुगु फ़िल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' की रीमेक है. उस फ़िल्म में अल्लू अर्जून और पूजा हेगड़े ने मुख्य भूमिकाएं की थी.
उधर पठान फ़िल्म के निर्माता यशराज फ़िल्म्स ने बताया है कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में महज पांच दिनों के भीतर 500 करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली यह पहली फ़िल्म है.
इस फ़िल्म ने पांच दिनों में 542 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. (bbc.com/hindi)