ताजा खबर

कोटा (राजस्थान), 31 जनवरी। राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 22 वर्षीय युवक ने अपने छात्रावास के कक्ष में कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के राजरूपपुर गांव निवासी रंजीत सिंह (22) के रूप में हुई है। घटना कुहारी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक, उसने पिछले साल अगस्त में कोटा के एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था।
इलाके के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शंकरलाल ने कहा कि सिंह के कमरे से बरामद चार-पांच पन्नों के हाथ से लिखे नोट के अनुसार वह परेशान था और अवसाद में था।
शंकरलाल ने कहा कि रविवार को सिंह से फोन पर बात करने के दौरान उसके परिवार को उसकी हालत का अंदाजा हो गया था। उन्होंने बताया कि वे उससे मिलने के लिए कोटा आ रहे थे, लेकिन जब तक वे छात्रावास पहुंचे, सिंह ने अपना जीवन समाप्त कर लिया था।
पोस्टमॉर्टम के बाद शाम को शव पिता को सौंप दिया गया और मामले की आगे की जांच की जा रही है। (भाषा)