ताजा खबर

रायपुर/भिलाई, 31 जनवरी। वंदे भारत ट्रेन में पत्थर बरसाने वाले तीन नाबालिगों को आरपीएफ भिलाई ने गिरफ्तार किया है। रेल लाइन मेंटेनेंस में काम करने वाले गैंगमैन की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।
आरपीएफ ने इन तीनों आरोपियों को भिलाई-3 के बजरंग पारा इलाके में वाम्बे आवास कालोनी से धरदबोचा। नाबालिगों ने खेल-खेल में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करना कबूल किया है।
हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिसमें नाबालिगों ने खेल-खेल में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने की बात कबूल किया। जिसके बाद तीनों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है। आरोपियों को शीघ्र ही किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 14 दिसंबर और 21 जनवरी को पत्थरबाजी हुई है। पत्थरबाजी की यह दोनों घटनाएं ट्रेन के नागपुर से बिलासपुर वापसी के दौरान दुर्ग स्टेशन से छूटने के बाद हुई है। इसके बाद आरपीएफ भिलाई और दुर्ग के अधिकारी और जवान पटरी किनारे की बस्तियों में नजर रख रहे थे।
वंदे भारत ट्रेन के दोनों दिशा में गुजरने के दौरान थोड़े-थोड़े अंतराल पर आरपीएफ के जवानों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। वहीं रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले गैंगमैन और अन्य स्टाफ को भी पत्थरबाजों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। इसी के परिणाम स्वरूप आरपीएफ भिलाई को तीन नाबालिग आरोपियों को दबोचने में सफलता मिली है।
पहले भी 18 पत्थरबाज पकड़ाए
वंदे भारत ट्रेन में पत्थर फेंकने की कुछ घटनाएं नागपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले दुर्ग सेक्शन में भी हुई है। इस इलाके में रसमड़ा, रामनगर, प्रेमनगर और उरला में वंदे भारत पर पथराव करने वाले 18 लोगों के खिलाफ आरपीएफ ने कार्रवाई किया है। इन आरोपियों में ज्यादातर के नाबालिग होने की बात सामने आ रही है।
दुर्ग सेक्शन में वंदे भारत के अलावा राजधानी और शिवनाथ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी पत्थरबाजों ने हाल ही में नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद से रेल पटरी के किनारे आरपीएफ के जवानों को एहतियात के तौर पर तैनात रखा जा रहा है। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा बस्तियों में जाकर ट्रेनों में पत्थरबाजी रोकने लोगों को जागरूक किया जा रहा है।