ताजा खबर

संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का पहला अभिभाषण, कहा- सरकार ने 370 और तीन तलाक ख़त्म करने जैसे बड़े फ़ैसले लिए
31-Jan-2023 11:46 AM
संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का पहला अभिभाषण, कहा- सरकार ने 370 और तीन तलाक ख़त्म करने जैसे बड़े फ़ैसले लिए

नई दिल्ली, 31 जनवरी । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को दिए गए संयुक्त अभिभाषण में कहा है कि सरकार के काम काज को पूरे नौ साल पूरे होने वाले हैं और देश में कई सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं. सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक की प्रथा ख़त्म करने जैसे बड़े फ़ैसले लिए.

संसद में अपने पहले अभिभाषण में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, "आज़ादी के इस अमृत साल में देश के अमृत इतिहास का गौरव शामिल है. ये हमारे सामने युग-निर्माण का अवसर है, हमे इसके लिए शत प्रति शत साथ काम करना होगा."

"साल 2047 तक ऐसा भारत बनाना है जो आत्मनिर्भर हो और जो अपने मानवीय दायित्वों को पूरा करने में सक्षम हो. जहां गरीबी ना हो, मध्यम वर्ग मज़बूत हो, ऐसा भारत जिसकी विविधता और भी उज्ज्वल हो. आज अमृतकाल का ये कालखंड बेहद महत्वपूर्ण हो गया. मेरी सरकार को जब पहली बार लोगों ने अवसर दिया तो इसकी शुरुआत हमने 'सबके साथ और सबके विकास' के साथ की थी. विकास के पथ पर चलते हुए कुछ महीनों में 9 साल पूरे हो जाएंगे. कई सकारात्मक परिवर्तन हमने देखा, हर भारतीय का आत्मविश्वास चरम पर है और दुनिया देश को गौरव के साथ देखती है."
सरकार अभूतपूर्व गति से काम करती है'

राष्ट्रपति ने कहा, "जिस आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की हम सभी कामना करते थे, वो इस दौरान बनना शुरू हुआ. देश जिस भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहता था, आज उसे मुक्ति मिल रही है. हम देश की 10 वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए है."

उन्होंने कहा, "आज भारत में एक निडर और बड़े सपनों के लिए काम करने वाली सरकार है, आज भारत में ईमानदार का सम्मान करने वाली सरकार है. आज भारत में अभूतपूर्व गति से काम करने वाली सरकार है, महिलाओं की हर बाधा को दूर करने वाली सरकार है."

'गरीबों के लिए योजनाएं लाई गईं'

राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने कई योजनाए लाकर गरीबों की मदद की है.

उन्होंने कहा, "आज मैं देशवासियों का धन्यवाद अदा करती हूं कि आपने हमारी सरकार को दो बार जिताया."

"सरकार ने आयुष्मान भारत और गरीब कल्याण भारत योजना के ज़रिए में लाखों करोड़ों रुपये की मदद की. सभी तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की. इन योजनाओं से गरीबों की चिंता का स्थाई समाधान मिल रहा है. सरकार ने टॉयलेट, बिजली, घर, गैस जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों तक पहुंचाई है." (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news