राष्ट्रीय

पीएम मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन
31-Jan-2023 12:29 PM
पीएम मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन

(Photo:IANS/Twitter)

अर्चना शर्मा

जयपुर, 31 जनवरी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को बहुप्रतीक्षित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने योजना में बदलाव के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी और कहा, तारीख में बदलाव अब माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी 12 फरवरी को एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे। अपने पहले के ट्वीट में उन्होंने कहा था कि एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन 4 फरवरी को होगा।


बीजेपी के स्थानीय सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी की योजना के संदर्भ में तारीख में बदलाव किया गया है। इसकी पूरी संभावना है कि वह 12 फरवरी को दौसा में एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इसके पहले उन्होंने आदिवासी मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए मनगढ़ का दौरा किया, फिर गुर्जरों को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा के मलसेरी डूंगरी का दौरा किया और इस बार उनकी दौसा यात्रा मीणा समुदाय के लिए लक्षित है। सूत्रों ने कहा कि पहले आदिवासी, गुर्जर और मीणा को कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता था, जिस पर अब भाजपा की नजर है।

गुर्जर और मीणा पूर्वी राजस्थान में एक मजबूत वोट बैंक बनाते हैं। इस समय धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उन्हें पूर्वी राजस्थान में एक निर्णायक नेता माना जाता है। यह धरना कथित तौर पर पार्टी गुटबाजी को भी उजागर कर रहा है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनकी टीम उन्हें समर्थन दे रही है लेकिन पार्टी संगठन नहीं। इसलिए मोदी की यात्रा से किरोड़ी लाल मीणा को विरोध भंग करने में मदद मिल सकती है और इसलिए योजना में बदलाव किया गया है। इसकी पुष्टि अधिकारियों ने की। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news