ताजा खबर

राखड़ टीला भरभराकर गिरा, खुदाई कर रहे 5 मजदूर दबे, तीन की मौत
31-Jan-2023 2:27 PM
राखड़ टीला भरभराकर गिरा, खुदाई कर रहे 5 मजदूर दबे, तीन की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी।
औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा से सटे सांकरा में मंगलवार की दोपहर राखड़ टीले की खुदाई कर रहे 5 मजदूर दब गए। इनमें से तीन की मौत हो गई। दो घायल हो गए। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना करीब 12 बजे की है। सिलतरा के पास सांकरा गांव में तालाब के किनारे राखड़ के टीले की खुदाई करते समय बड़ा हादसा हो गया। राखड़ भरभरा कर गिर गया, और काम कर रहे 5 मजदूर चपेट में आ गए। हो हल्ला मचने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल दबे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की, इनमें दो महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए, इनमें एक नाबालिग है। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया गया कि फैक्ट्री से निकलने वाला राखड़ आसपास के गांवों में डंप कर दिया जाता है। सांकरा में यह टीले का शक्ल ले लिया था। राखड़ में से कोयले का चूरा  निकालकर लोग इसका जलाने में उपयोग करते है। आज भी मजदूर खोदकर निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी पूरा टीला ही काम कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ा। इस घटना से वहां हडक़ंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
 

सीएम ने दुख जताया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।  राखड़ खुदाई के समय मलबे में 5 लोग दब गए थे, जिसमें 3 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हैं जिनका उपचार जारी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news