कारोबार

विद्यार्थियों को सफल होने एकाग्रता जरूरी-उर्मिला दीदी
31-Jan-2023 3:00 PM
विद्यार्थियों को सफल होने एकाग्रता जरूरी-उर्मिला दीदी

रायपुर, 31 जनवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा रोड स्थित शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय में व्याख्यान आयोजित किया गया। विषय था- एकाग्रता से सफलता।
माउण्ट आबू से प्रकाशित मासिक पत्रिका ज्ञानामृत की सम्पादक ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी ने बतलाया कि यदि आप जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो एकाग्रता को अपनाना होगा। छात्र जीवन में मोबाईल, टी.वी. और सोशल मीडिया में समय देना उसे व्यर्थ गंवाना है।

यह सभी क्षणिक आकर्षण हैं जो कि जीवन में कुछ काम नहीं आने वाले हैं। जाने वाला समय वापिस लौटकर नहीं आएगा। समय बीत जाने के बाद पछताने के सिवाय कुछ नहीं बचेगा।
उर्मिला दीदी ने आगे बतलाया कि अगर मन भटकता है और पढ़ाई में मन नहीं लगता है। शिक्षक द्वारा बतलाई गई बातें याद नहीं रहती हैं तो इसका मतलब यह है कि हमारे जीवन में एकाग्रता की कमी है।
हमारी आँख, कान, नाक, जिव्हा और मुख आदि कर्मेन्द्रियों का आकर्षण भी हमारी एकाग्रता को भंग करता है। हमें इन कर्म इन्द्रियों का गुलाम नहीं बनना है बल्कि इन इन्द्रियों के आकर्षणों पर जीत प्राप्त करनी होगी।

उन्होंने फिल्मी हीरो का जिक्र करते हुए कहा कि हीरो वह नहीं जो चेहरे से सुन्दर हो। बल्कि हीरो वह है जो अनेकों का जीवन संवार दे। बहुत सारे लोगों का सहारा बने। उन्होंने बच्चों को अपने फील्ड में हीरो बनने की सलाह देते हुए कहा कि आप अपनी क्लास के हीरो बनो।

अपने गांव के हीरो बनो।
लोग आपको देखकर कहें कि वाह बच्चा हो तो ऐसा हो। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए इन्द्रियों के आकर्षण को जीतना होगा। शान्ति, धीरज और प्रेमपूर्वक रहना सीखना होगा।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी अदिति और श्रीमती रेणु बहन भी उपस्थित थीं।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news