कारोबार

साइंस फेयर में डीपीएस विद्यार्थी जाएंगे अमरीका
31-Jan-2023 3:05 PM
साइंस फेयर में डीपीएस  विद्यार्थी जाएंगे अमरीका

रायपुर, 31 जनवरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर के छात्रों अनुष्क सिंह और आराधिता अरावलिया ने राजकोट में आयोजित इनसेफ़ नेशनल साइंस फ़ेयर में अपने पोमोग्रेनेट की पत्तियों से बने ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

दोनों ही छात्रों ने यह प्रोजेक्ट विद्यालय के अटल टिंकरिंग लैब में विद्यालय के शिक्षक श्री अभिषेक चंद्राकर एवं श्री सुजीत दास के के मार्गदर्शन में पूरा किया।
छात्रों में विज्ञान और तकनीक के प्रति बुनियादी स्तर पर रूचि जाग्रत करने के उद्देश्य से साइंस सोयायटी आफ़ इंडिया के तत्वाधान में इंडियन साइंस एंड इंजीनियरिंग फ़ेयर का आयोजन प्रतिवर्ष रीजऩल और नेशनल लेवल पर किया जाता है।
इस वर्ष रीजऩल लेवल पर यह प्रतियोगिता शहर के कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी जिसमें दोनों ही छात्रों के अनार से बने पेस्टासाइड को पॉपुलर च्वाइस और ‘ज्यूरीज् अवार्ड‘ से सम्मानित किया गया।
नेशलन लेवल के लिए चयनित किया गया। नेशनल लेवल पर देश-विदेश के 19 प्रतिभागी फ़ायनलिस्ट्स में से अनुष्क और आराधिता के प्रोजेक्ट को गोल्ड मेडल मिला।
इस पेस्टीसाइड से केमिकल मुक्त ऑर्गेनिक फसलों का उत्पादन किया जा सकेगा। ज्यूरी में शामिल देश के जाने-माने वैज्ञानिक तथा विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपट्र्स अत्यंत प्रभावित हुए।

और दोनों ही उभरते वैज्ञानिकों को उनके आइडिया के लिए शुभकामनाएँ दीं।
अब ये दोनों ही छात्र अप्रैल माह में यूएसए में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फ़ेयर में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने मॉडल का प्रदर्शन करेंगे।
विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया ने अनुष्क और आराधिता की इस सफलता उन्हें और उनके अभिभावकों को बधाइयाँ दीं। मैनेजमेंट मेम्बर श्री विजय शाह एवं पुखराज जैन ने अपने बधाई संदेश में दोनों ही छात्रों को यूएसए में अपने मॉडल प्रस्तुत करने और जीत के लिए बधाई दी। प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि डीपीएस रायपुर के छात्रों का मॉडल अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित होगा, यह विद्यालय के साथ-साथ प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मानवता की सेवा के लिए बनाया गया यह मॉडल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी दोनों छात्रों को जीत दिलाएगा ऐसा मेरा विश्वास है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news