ताजा खबर

नौ साल से राजधानी में ही उलझा है आंध्र, विशाखापत्तनम फिर घोषित
31-Jan-2023 4:02 PM
नौ साल से राजधानी में ही उलझा है आंध्र, विशाखापत्तनम फिर घोषित

बनना आसान नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विजयवाड़ा, 31 जनवरी।
तीन राजधानियों में उलझे आंध्रप्रदेश में एक नया विवाद खड़ा हो सकता है। सीएम जगन मोहन रेड्डी ने आज विशाखापत्तनम को पूर्णकालिक राजधानी घोषित कर दिया है। हालांकि इसका बनना घोषणा जितना आसान नहीं होगा। विजयवाड़ा के नजदीक अमरावती में नई राजधानी के लिए अपनी हजारों एकड़ जमीन देने वाले किसानों के बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। रेड्डी सरकार वेसै ही तीन राजधानियों की योजना पर अमरावती के लोग इन दिनों विरोध में है।

2014 में पृथक तेलंगाना गठन के बाद हैदराबाद को दोनों राज्यों के लिए संयुक्त राजधानी घोषित किया गया था। किंतु चंद्रबाबू नायडू ने अपने पिछले कार्यकाल में ही नवा रायपुर प्रोजेक्ट का अध्ययन कर विजयवाड़ा के नजदीक अमरावती को राजधानी नोटिफाई कर निर्माण कार्य शुरू कराया। जहां इस समय मंत्रालय, हाईकोर्ट और मंत्री आवास भी विकसित हो चुके हैं। राज्य का संचालन अमरावती से ही हो रहा है। बता दें कि भू अर्जन मुआवजा को लेकर जगन सरकार बड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news