कारोबार

दिल्ली हेल्थ केयर समिट में डॉ. मोतीरामानी सम्मानित
02-Feb-2023 2:23 PM
दिल्ली हेल्थ केयर समिट में डॉ. मोतीरामानी सम्मानित

रायपुर, 2 फरवरी।  हाल ही दिल्ली में हेल्थ केयर समिट का आयोजन हुआ वहां छत्तीसगढ़ से डॉ निखिल मोतीरामानी को उनके द्वारा कार्डियोलॉजी और स्वास्थ्य के छेत्र में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, छत्तीसगढ़ से इस कार्यक्रम डॉ निखिल मोतीरामानी ने हिस्सा लिया जिसमे उनके द्वारा किए स्वास्थ्य छेत्र में किए गए कार्य के लिए हेल्थकेयर प्रोफेशनल ऑफ द ईयर कार्डियोलॉजी से सम्मानित किया गया।

ये सम्मान उन्हें डॉ किरीट सोलंकी (लोकसभा सदस्य ), राजेंद्र अग्रवाल (लोकसभा सदस्य ),अर्जुन लाल मीणा( लोकसभा सदस्य ), भाग्यश्री (बॉलिवुड अभिनेत्री) द्वारा दिया गया। ज्ञात रहे डॉ निखिल मोतीरामानी रायपुर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ है , जिनका क्लिनिक शंकर नगर में स्थित है ।

वर्ल्डवाइड अचीवर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधित चर्चा हुई , विशेषज्ञों ने बताया कि कोरोना के बाद अब दिल की बीमारी से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. लोगों की जीवनशैली में अचानक आए बदलाव के कारण हृदय रोग मौत का प्रमुख कारण है और ये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

पहले सिर्फ बुजुर्ग ही हृदय रोग के शिकार होते थे, लेकिन आजकल युवा भी हार्ट अटैक के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। इसके दौरान, स्वास्थ्य क्षेत्र में नई तकनीकों और मरीजों के डेटा की गोपनीयता की रक्षा करने के तरीकों पर भी चर्चा की गई।
विशेषज्ञ इस बात से सहमत हैं कि पिछले दो सालों में इस तरह की मौतों का चलन बढ़ा है।इस अवसर पर भाग्यश्री ( बॉलीवुड अभिनेत्री)क्चभाग्यश्री ने कहा, "मूवमेंट मेडिसिन है।" "हमारे शरीर को बहुत अधिक गति की आवश्यकता होती है। जिम जाना ही व्यायाम का एकमात्र तरीका नहीं है, व्यायाम करने के कई तरीके हैं जैसे घर की सफाई करना, खेलकूद में रुचि लेना, टहलना, बच्चों के साथ खेलना आदि। जिससे वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते हैं, इसलिए उनके लिए अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

इन पुरस्कारों का उद्देश्य है स्वास्थ्य छेत्र में किए कार्यों को प्रोत्साहन देना और उनका सम्मान करना "
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news