कारोबार

प्रगति महा. में वार्षिक खेलकूद उत्सव
02-Feb-2023 2:27 PM
प्रगति महा. में वार्षिक खेलकूद उत्सव

रायपुर, 2 फरवरी। प्रतिवर्षानुसार प्रगति महाविद्यालय में दो दिवसीय क्रीड़ोत्सव का आयोजन 30 एवं 31 जनवरी 2023 को हुआ। इस क्रीड़ोत्सव में बैंडमिन्टन, टेबल टेनिस, कैरम और शंतरज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।   
प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर ने उद्घाटन अवसर में खेल एवं खेल का मानव जीवन में महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि स्पर्धा मानव जीवन का एक आवश्यक अंग है बिना स्पर्धा के मानव जीवन नीरस है अत: स्पर्धा का होना अति आवश्यक है, किसी भी स्पर्धा में पूरे मन व जोश से उतरना चाहिए चाहे परिणाम कुछ भी रहे। खेल में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है, खेल में जीतने या हारने से।

डॉ. सौम्या नैयर ने सभी खिलाडिय़ों को अनुशासन व खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सौम्या नैयर ने अपने भाषण में खेल और स्वास्थ्य पर महत्व देते हुए उन्होंने स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है और स्वस्थ शरीर के लिए खेल अति आवश्यक है।

खेल से विद्यार्थी का सर्वागींण विकास होता है। खेल जहाँ एक ओर अनुशासन सीखाता है वही दूसरी ओर नेतृत्व के गुणों का विकास करता है।
वार्षिक क्रीड़ोत्सव में बैंडमिंटन प्रतियोगिता पुरूष वर्ग सिंगल में कुश सिंह वर्ष विजेता रहे तथा हर्ष यादव ठण्ब्वउण्प् वर्ष उप-विजेता रहे। बैंडमिन्टन प्रतियोगिता पुरूष वर्ग के डबलस में कुश सिंह ठण्ब्वउण्प् वर्ष और बुरहानुद्वीन वनक ठब्।ण्प्प्प् वर्ष विजेता रहे तथा हर्ष यादव वर्ष और अमन तिवारी  वर्ष उप-विजेता रहे।  

शतंरज प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरूष वर्ग में अक्षत महोबिया  ठब्।ण्प् वर्ष विजेता तथा रीत्विक राज  ठब्।ण् प्प्प् वर्ष उप-विजेता रहे।  टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरूष वर्ग सिंगल में रोशन देंवागन ठैबण्प्  वर्ष विजेता रहे और बुरहानुद्वीन वनक ठब्।ण्प्प्प् वर्ष उप-विजेता रहे।

टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला वर्ग के सिंगल में निकिता टोप्पो ठैबण् प्प्प् वर्ष विजेता और अनुज्ञा लकरा ठण्ैबण् प्प् उप-विजेता रही।
कैरम प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरूष वर्ग सिंगल में ऋषभ विश्वकर्मा ठण्ैबण्प्प् वर्ष विजेता रहे। तथा    मोहम्मद जमान ठण्ब्वउण्प् वर्ष उप-विजेता रहे। कैरम प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरूष वर्ग के डबलस प्रतियोगिता में मोहम्मद जमान ठण्ब्वउण् प् वर्ष तथा मानव सिंह राजपुत ठब्।ण्प्प् वर्ष विजेता रहे तथा ऋषभ विश्वकर्मा ठण्ैबण्प्प् वर्ष तथा प्रियांश सिंह परिहार ठब्।ण् प् वर्ष उप-विजेता रहे। कैरम प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला वर्ग के सिंगल में अनुज्ञा लकरा ठण्ैबण्प्प् वर्ष विजेता रही तथा टिंवकल बिजलानी ठठ।ण्प्प् वर्ष उप-विजेता रही।

वार्षिक क्रीड़ोत्सव के समंापन के अवसर पर प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर द्वारा विजेताओं और उप-विजेताओं को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर पुरूस्कृत किया गया।   
इस आयोजन के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news