खेल

जोगिंदर शर्मा: पहले टी-20 वर्ल्ड कप की जीत के ‘नायक’ ने लिया संन्यास
03-Feb-2023 3:30 PM
जोगिंदर शर्मा: पहले टी-20 वर्ल्ड कप की जीत के ‘नायक’ ने लिया संन्यास

नई दिल्ली, 3 फरवरी ।  साल 2007 के पहले टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत को आख़िरी ओवर में जीत दिलाने वाले मीडियम पेसर गेंदबाज़ जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

जोगिंदर शर्मा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है और सभी प्रशंसकों को शुक्रिया कहा है.

उन्होंने बीसीसीआई को लिखे पत्र में कहा है कि साल 2002 से 2017 तक की उनकी यात्रा काफ़ी शानदार रही और वो बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार के शुक्रगुज़ार हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जोगिंदर शर्मा को आख़िरी ओवर डालने के लिए दिया था. उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मिस्बाह उल हक़ को आउट कराकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.

जोगिंदर शर्मा ने चार अंतरराष्ट्रीय वनडे और चार टी-20 मैच खेले हैं. फ़िलहाल वो हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news