अंतरराष्ट्रीय

US Military
रूस के साथ हो रही जंग में सैन्य मदद के तौर पर अमेरिका, यूक्रेन को 2.2 अरब डॉलर का अतिरक्त पैकेज देने जा रहा है. इसके तहत अमेरिका उसे लंबी दूरी के गाइडेड रॉकेट देने जा रहा है.
ज़मीन से छोड़े जाने वाला यह रॉकेट, कम व्यास वाले बम के रूप में जाना जाता है. अमेरिका इस पैकेज में इस रॉकेट के अलावा एयर डिफेंस सिस्टम, एंटी-टैंक मिसाइल और बख़्तरबंद गाड़ियां भी यूक्रेन को देगा.
हालांकि पेंटागन के प्रवक्ता जनरल पैट्रिक राइडर ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बताने से इनकार कर दिया है कि क्या यूक्रेन क्राइमिया में रूस के ख़िलाफ़ लंबी दूरी के इस रॉकेट का इस्तेमाल करेगा. उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाएगा, यह यूक्रेन को तय करना है.
उन्होंने कहा, "यूक्रेन सुरक्षा सहायता पैकेज के तहत हम यूक्रेन को ज़मीन से छोड़े जाने वाले छोटे-व्यास के बम उपलब्ध कराएंगे."
राइडर ने कहा, "यह उन्हें लंबी दूरी तक मार करने की क्षमता देगा, जो उन्हें देश की रक्षा करने और रूसी कब्ज़े वाले अपने इलाक़ों को फिर से हासिल करने में मदद करेगा. जहां तक इसके इस्तेमाल की बात है तो स्पष्ट रूप से यह उनका निर्णय होगा."
उन्होंने कहा कि यूक्रेन की एयर डिफेंस क्षमताओं को बेहतर बनाना अमेरिकी मदद का मुख्य फोकस है.
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इन हथियारों से यूक्रेन की सेना की मौजूदा मारक क्षमता दोगुनी हो जाएगी.
ट्रांस-अटलांटिक थिंक टैंक 'ग्लोबसेक' के कीएव कार्यालय की डायरेक्टर लूलिया ओस्मोलोव्स्का के अनुसार, यूक्रेन ने साफ कर दिया है कि वो रूस पर हमला नहीं करेगा, लेकिन क्राइमिया सहित यूक्रेन के क्षेत्रों की रक्षा करेगा. (bbc.com/hindi)