अंतरराष्ट्रीय
अफ़ग़ानिस्तान में शीत लहर का क़हर, मरने वालों की संख्या बढ़कर 175 हुई
05-Feb-2023 8:48 AM

Social Media
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार का कहना है कि देश में शीत लहर से मरने वालों की संख्या बढ़कर 175 हो गई है.
तालिबान के रेड क्रिसेंट डिपार्टमेंट का कहना है कि ठंड ने करीब 80 हज़ार जानवरों की जान ले ली है.
अफ़ग़ान रेड क्रिसेंट चारसंबली के प्रमुख मौलवी हक खलस का कहना है कि पूरे देश में भीषण सर्दी, गैस प्रदूषण और बारिश के कारण शुक्रवार तक 175 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 30 लोग बीमार हैं.
अफ़ग़ानिस्तान में एक तरफ ठंड का क़हर जारी है वहीं दूसरी तरफ़ तालिबान के महिलाओं पर प्रतिबंध के चलते उसे अंतरराष्ट्रीय मदद कम मिल रही है.
जानकारों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में एक करोड़ लोगों को तत्काल मदद देने की ज़रूरत है. (bbc.com/hindi)