अंतरराष्ट्रीय

Twitter/President Biden
चीन के 'स्पाई बलून' को अमेरिकी F-22 फ़ाइटर जेट द्वारा दक्षिण कैरोलिना के अटलांटिक तट के पास गिराने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पायलटों को बधाई दी है.
इससे पहले F-22 लड़ाकू विमान के पायलटों ने एक AIM-9X साइडविंडर मिसाइल से इस बलून को निशाना बनाया था.
वहीं बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि इस बलून के गिराए जाने के बाद अमेरिका ने सीधे चीन से बात की है.
बलून को गिराने की यह कार्रवाई राष्ट्रपति जो बाइडन के आदेश पर की गई. बाद में एक सैन्य अधिकारी ने इस बलून को गिराने की प्रक्रिया की जानकारी पत्रकारों को दी.
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि बलून के मलबे से नीचे लोगों को नुक़सान न हो, इसलिए उन्होंने इसके समुद्र के ऊपर तक पहुंचने का इंतज़ार किया.
अमेरिकी सेना अब समुद्र में फैले बलून के मलबे की तलाश कर रही है. बताया गया है कि ये मलबा समुद्र में क़रीब 11 किलोमीटर तक फैला हुआ है. (bbc.com/hindi)