खेल
पाकिस्तान से छीनी जा सकती है एशिया कप की मेजबानी, मार्च में वेन्यू पर होगा फ़ैसला: रिपोर्ट
05-Feb-2023 8:59 PM

photo/ANI
एशिया कप क्रिकेट की मेज़बानी को लेकर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल, पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को किसी दूसरे देश में ट्रांसफर कर सकती है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शनिवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने बहरीन में एक औपचारिक बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मार्च महीने में यह तय होगा कि एशिया कप कहां होगा.
सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी के लिए शुरू में पाकिस्तान को चुना गया था, लेकिन जय शाह ने अक्टूबर में बोर्ड की सलाना बैठक के बाद कहा था कि एशिया कप 2023 किसी तीसरे देश में आयोजित होगा, क्योंकि भारत पाकिस्तान नहीं जा सकता. (bbc.com/hindi)