ताजा खबर

छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाफ नोएडा में किडनैप का केस दर्ज, छापामारी कर महादेव एप के सेंटर को किया ध्वस्त, 9 गिरफ्तार
07-Feb-2023 8:59 AM
छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाफ नोएडा में किडनैप का केस दर्ज, छापामारी कर महादेव एप के सेंटर को किया ध्वस्त, 9 गिरफ्तार

रायपुर, 7 फरवरी। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्धनगर, नोएडा स्थित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के एक फ्लैट में बनाए गए सेंटर में छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस की जानकारी के बगैर की गई थी इसके बाद दुर्ग पुलिस के खिलाफ वहां अपहरण की एफआईआर भी दर्ज की गई है।

जानकारी हो कि महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ छत्तीसगढ़ में लगातार कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग-भिलाई में इसे लेकर सबसे पहले कार्रवाई हुई लेकिन नेटवर्क दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ है। अब तक महादेव एप को लेकर छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली और मध्यप्रदेश में पुलिस ने 125 से अधिक कार्रवाई की है। इस बार दुर्ग पुलिस की एक टीम 4 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर थाने में स्थित अल्टोनिया सोसाइटी में पहुंची। वहां उसने टावर एक के फ्लैट नंबर ए 901 पर छापा मारा। यहां से उन्होंने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, सभी छत्तीसगढ़ के दुर्ग, भाटापारा, सुपेला, वैशाली नगर, एचएससीएल कॉलोनी के रहने वाले हैं। इनमें अभिषेक सिंह, विशाल कुशवाहा, अंकुश वर्मा, आकाश साहू, अंकित कनौजिया, शुभम् राव, आशीष, वैभव सिंह, लोकेश कलवानी शामिल हैं।

दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपियों से 3 लैपटॉप और 15 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

इधर छापेमारी की खबर लीक होने की आशंका को देखते हुए गौतमबुद्धनगर, नोएडा पहुंचने पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी थी। जिस अल्टोनिया सोसाइटी में छापा मारा गया वहां के मेंटेनेंस मैनेजर विनोद कसाना ने छापेमारी के बाद सूरजपुर (यूपी) के थाने में छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाफ आरोपी युवकों के अपहरण की शिकायत की और वहां पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध भी कर लिया। सूरजपुर थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। जिन दो गाड़ियों में दुर्ग पुलिस ने पहुंचकर छापा मारा, उनमें से एक सरकारी है। तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।


दुर्ग एसपी ने कहा कि जब यूपी पुलिस यहां एफआईआर पर जांच के लिए आएगी तो उसे छापेमारी के बारे में आवश्यक जानकारी दे दी जाएगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news