राष्ट्रीय

तमिलनाडु में दलित भाजपा नेता हुए डीएमके में शामिल
07-Feb-2023 12:15 PM
तमिलनाडु में दलित भाजपा नेता हुए डीएमके में शामिल

चेन्नई, 7 फरवरी | तमिलनाडु में भाजपा केनेता एक-एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं। अब पार्टी के एससी विंग के राज्य महासचिव, विनयागमूर्ति डीएमके में शामिल हो गए हैं। अनुसूचित जाति अरुनथथियार समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दलित नेता ने कहा कि वह इरोड पूर्व उपचुनाव में डीएमके उम्मीदवार की जीत के लिए काम करेंगे।


उपचुनाव 27 फरवरी को होना है।

आईएएनएस से बात करते हुए, दलित नेता ने कहा कि इरोड पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में 35,000 से अधिक अरुणथथियुर मतदाता हैं और वह डीएमके उम्मीदवार के प्रचार के लिए निर्वाचन क्षेत्र में यात्रा करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि वह डीएमके उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन की जीत को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को समर्पित करेंगे।

हालांकि विनायगमूर्ति ने भाजपा छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन पुलिस अधिकारी से नेता बने पार्टी अध्यक्ष अन्नामलाई की कार्यशैली ने तमिलनाडु की भाजपा इकाई में कलह पैदा कर दी है। राज्य भाजपा अध्यक्ष द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने की शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं।

इससे पहले तिरुचि सूर्या ने भाजपा छोड़ दी थी। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news