राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश : जंगली हाथियों ने शख्स को कुचल कर मार डाला
07-Feb-2023 12:18 PM
आंध्र प्रदेश : जंगली हाथियों ने शख्स को कुचल कर मार डाला

(Photo: Anuwar hazarika/IANS)

विशाखापत्तनम, 7 फरवरी | आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मान्यम जिले में जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। जानकारी के मुताबिक, हाथी को गांव में घुसने से रोकने की कोशिश कर रहे 26 वर्षीय लक्ष्मीनारायण की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात पार्वतीपुरम मान्यम जिले के पासीकुडी गांव के बाहरी इलाके में हुई।


वन विभाग में ठेके पर कार्यरत युवक हाथियों के झुंड को गांव में कपास के खेतों में घुसने से रोकने की कोशिश कर रहा था।

वन अधिकारियों के अनुसार, मशाल का इस्तेमाल करते हुए, उसने हाथियों को वंशधारा नदी की ओर भगाने की कोशिश की, लेकिग्न झुंड ने उसे रौंद दिया।

श्रीकाकुलम जिले के रहने वाले लक्ष्मीनारायण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं।

वरिष्ठ वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि पिछले कुछ हफ्तों से इस क्षेत्र में कहर बरपा रहे जंगली हाथियों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

जिले में तीन माह में जंगली हाथियों से यह दूसरी मौत है।

पिछले साल नवंबर में इसी जिले के कालीकोटा गांव में एक किसान को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला था। 48 वर्षीय किसान अपने खेत का जायजा लेने के लिए गए थे, तभी एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें कुचल कर मार डाला। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news