ताजा खबर

हज जाने वालों के लिए मोदी सरकार के नए नियम
07-Feb-2023 1:42 PM
हज जाने वालों के लिए मोदी सरकार के नए नियम

नई दिल्ली, 7 फरवरी । केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय ने सोमवार को हज यात्रा से जुड़ी नई पॉलिसी का एलान किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, अब हज जाने के लिए भरा जाने वाले फॉर्म निशुल्क उपलब्ध होगा और नई पॉलिसी में हर यात्री के पैकेज में क़रीब 50 हज़ार रुपये की कमी आएगी.

एक हज यात्री आमतौर पर तीन से साढ़े तीन लाख रुपये का भुगतान करता है.

ये रकम यात्री किस राज्य से है, इस पर भी निर्भर करती है. नई हज पॉलिसी के आने से पहले फॉर्म 300 रुपये का होता था. हालांकि फॉर्म भरना इस बात की गारंटी नहीं है कि हज यात्रा यात्रा के लिए आपका चुनाव हो ही जाएगा.

अब ये फॉर्म निशुल्क उपलब्ध होंगे और फॉर्म के पैसे उन्हीं लोगों से लिए जाएंगे, जिन्हें हज यात्रा में भेजने के लिए चुना जाएगा.

हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ याकून शेख ने कहा, ''हज यात्रा के खर्चे में 50 हज़ार रुपये की कटौती मुख्य तौर पर करेंसी को लेकर बदले नियमों की वजह से संभव हो पाई है. पहले हज यात्रा पर जाने से पहले यात्रियों को 2100 रियाल के बराबर रकम यानी लगभग 44 हज़ार रुपये जमा करने होते थे. ये रकम हज कमेटी के पास जमा की जाती थी. अब ये तरीका बदल दिया गया है. अब यात्रियों को जो भी रकम ज़रूरी लगे, वो रकम यात्री ख़ुद साथ लेकर जाया करें.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news