ताजा खबर

उरकुरा, सरोना स्टेशनों के पास ब्रिज का निर्माण, 9, 10 को कई ट्रेनें रद्द
07-Feb-2023 6:27 PM
उरकुरा, सरोना स्टेशनों के पास ब्रिज का निर्माण, 9, 10 को कई ट्रेनें रद्द

   कई एक्सप्रेस ट्रेन देर से या परिवर्तित मार्ग से चलेंगी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 फरवरी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत रायपुर और उरकुरा के बीच रोड अंडर ब्रिज और रायपुर सरोना के बीच ओवरब्रिज के कार्य के कारण 9 और 10 फरवरी को कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है।

9 फरवरी को रद्द की जाने वाली ट्रेनों में बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल और टिटलागढ़ से चलने वाली रायपुर पैसेंजर स्पेशल शामिल हैं।

10 फरवरी को रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल तथा रायपुर टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस गाड़ियां गुरुवार 9 फरवरी को विलंब से रवाना होंगी। इनमें हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 4 घंटे, हावड़ा साईं शिरडी एक्सप्रेस चार घंटे, शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस दो घंटे, विशाखापट्टनम दुर्ग एक्सप्रेस दो घंटे, छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दो घंटे, रायगढ़ निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3 घंटे, निजामुद्दीन विशाखापट्टनम 2 घंटे, मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 6 घंटे, अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस 6 घंटे तथा हटिया दुर्ग स्पेशल 1 घंटे देरी से गंतव्य के लिए रवाना होंगी।

कुछ ट्रेनों को बीच में समाप्त किया जा रहा है। 8 फरवरी को अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर स्टेशन पर समाप्त होगी और उसलापुर से दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। 9 फरवरी को दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस को दुर्ग के स्थान पर उसलापुर स्टेशन से अंबिकापुर रवाना किया जाएगा।

10 फरवरी को डोगरगढ़ से चलने वाली रायपुर एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन पर समाप्त किया जाएगा। यह ट्रेन रायपुर दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

8 फरवरी को छपरा दुर्ग एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन पर समाप्त किया जाएगा। यह ट्रेन बिलासपुर दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। 9 फरवरी को दुर्ग छपरा एक्सप्रेस दुर्ग के स्थान पर बिलासपुर से छपरा के लिए रवाना होगी और दुर्ग से बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

9 फरवरी को विशाखापट्टनम रायपुर स्पेशल अरंग महानदी स्टेशन पर समाप्त होगी और अरंग महानदी से रायपुर के बीच रद्द रहेगी। 10 फरवरी को रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल रायपुर के स्थान पर अरंग महानदी स्टेशन से रवाना की जाएगी और अरंग महानदी तथा रायपुर के बीच रद्द रहेगी।

कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। 9 फरवरी को गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर, जबलपुर, कटनी होकर चलेगी। इसी दिन टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा, सरोना होकर चलेगी। उरकुरा स्टेशन में 2 मिनट का ठहराव दिया जाएगा। 10 फरवरी को इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस उरकुरा, सरोना होकर चलेगी। इसका भी उरकुरा स्टेशन में 2 मिनट का ठहराव रहेगा। 9 फरवरी को गेवरा रोड से चलने वाली इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा, सरोना होकर चलेगी। उरकुरा स्टेशन में इसे 2 मिनट ठहराव दिया जाएगा। 9 फरवरी को इतवारी गेवरा रोड एक्सप्रेस उरकुरा, सरोना होकर चलेगी। उरकुरा स्टेशन में इसका 2 मिनट ठहराव रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news