ताजा खबर

तेलंगाना के वारंगल में ली अंतिम सांस
बीजापुर, 7 फरवरी। नक्सलियों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक कर शुरू की गई सलवा जुडूम अभियान के अगवा रहे मधुकर राव का आज हृदयाघात से निधन हो गया।
बताया गया कि मंगलवार की सुबह उनके सीने में दर्द उठा था। उन्हें कुटरू से तेलंगाना के वारंगल ले जाया गया। यहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शाम 6 बजे के करीब उनकी मौत गई है। वारंगल से उनका पार्थिव शरीर लाया जा रहा है। बुधवार को कुटरू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ज्ञात हो कि कुटरू निवासी मधुकर राव उम्र 55 पहले पेशे से एक शिक्षक थे। वर्ष 2005- 2006 में नक्सलियों के खिलाफ कुटरू के अम्बेली से शुरू हुई सलवा जुडूम अभियान का हिस्सा बनकर उन्होंने शिक्षक के पद से त्याग पत्र दे दी थी। कुछ दिनों के बाद मधुकर राव सलवा जुडूम अभियान से जुडक़र इसकी अगुवाई करने लगे। वर्तमान में मधुकर राव कुटरू में ही पंचशील आश्रम का संचालन कर रहे थे।