राष्ट्रीय

जल्द ही यूजर्स को ग्रुप चैट में कॉल शेड्यूल करने की सुविधा देगा व्हाट्सऐप
08-Feb-2023 12:57 PM
जल्द ही यूजर्स को ग्रुप चैट में कॉल शेड्यूल करने की सुविधा देगा व्हाट्सऐप

 सैन फ्रांसिस्को, 8 फरवरी | मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नई सुविधा पर काम कर रहा है जो उपयोगकर्ताओं को अपने ग्रुप चैट के भीतर कॉल शेड्यूल करने की अनुमति देगा। वाबेटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, उपयोगकर्ता अपने कॉल के लिए एक शीर्षक, दिनांक और समय का चयन करने में सक्षम होंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि ग्रुप में हर कोई जानता है कि यह कब होगा।


यह तब उपयोगी होता है जब ग्रुप किसी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा हो, सदस्यों को विवरणों पर चर्चा करने के लिए कॉल शेड्यूल करने की अनुमति देकर और यह पुष्टि करने के लिए कि सभी उपलब्ध हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रुप चैट के भीतर कॉल शेड्यूल करने की क्षमता पर फिलहाल काम चल रहा है और भविष्य के अपडेट में जारी होने की उम्मीद है।

इस बीच, पिछले हफ्ते, यह बताया गया था कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स कॉलिंग शॉर्टकट बना सकेंगे।

नए फीचर के साथ, कॉन्टेक्ट्स की सूची के भीतर कॉन्टेक्ट सेल को टैप कर कॉलिंग शॉर्टकट बनाना संभव होगा। यह फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार होगा जो एक ही व्यक्ति को बार-बार कॉल करते हैं और बार-बार एक ही प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते हैं, यानी हर बार एप्लिकेशन को खोलना और कॉन्टैक्ट को खोजना आदि। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news