खेल

ऋषभ पंत ने अपनी रिकवरी को लेकर दिया अपडेट
08-Feb-2023 3:59 PM
ऋषभ पंत ने अपनी रिकवरी को लेकर दिया अपडेट

नई दिल्ली, 8 फरवरी | भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक भयानक कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से अपनी रिकवरी को लेकर अपडेट साझा किया है। साझा की गई तस्वीर में, पंत अंधेरी वेस्ट, मुंबई में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की छत पर बाहर बैठे हुए और बाहर की ताजी हवा का आनंद ले रहे हैं, जो कि बेहतरी के लिए जीवन के बुनियादी तरीकों में से एक है। उन्होंने कहा कि कभी नहीं पता था कि ऐसे बाहर बैठने और ताजी हवा में सांस लेने में इतना मजा आएगा।


16 जनवरी को, पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक बयान के माध्यम से, अपने शीघ्र स्वस्थ होने के लिए समर्थन और शुभकामनाओं के प्रति आभार जताया था। साथ ही कहा था कि वह इस यात्रा में आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा था, मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। बीसीसीआई सचिव जय शाह और सरकारी अधिकारियों के अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद।" (आईएएनएस)|

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, दिल से, मैं अपने सभी प्रशंसकों, साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं।

उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए रजत कुमार और निशु कुमार का शुक्रिया भी अदा किया था।

पंत ने फरवरी 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं, वह उस भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जिसने दिसंबर 2022 में ढाका में बांग्लादेश पर 2-0 से श्रृंखला जीत दर्ज की थी। उन्होंने शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 93 रन की पारी खेली थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news