खेल

नागपुर स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए कड़ी सुरक्षा
08-Feb-2023 9:34 PM
नागपुर स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए कड़ी सुरक्षा

नागपुर, 8 फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां नौ फरवरी से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए वीसीए स्टेडियम में कम से कम दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्यूआरटी) के कर्मियों को शहर में टीमों के दो होटलों से जामथा के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम तक के रास्ते पर तैनात किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने क्रिकेट मैच के लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आठ पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), 10 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), 35 पुलिस निरीक्षक, 138 सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) और पुलिस उप-निरीक्षक (पीएसआई) सहित 2000 पुलिसकर्मियों को इस दौरान स्टेडियम में तैनात किया जाएगा। सुरक्षा उपायों के तहत सभी प्रवेश बिंदुओं पर 40 से अधिक मेटल डिटेक्टर और डोर फ्रेम मॉनिटर लगाए जाएंगे।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news