खेल

ओलंपिक 2024: पेरिस की मेयर ने की रूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग
08-Feb-2023 9:43 PM
ओलंपिक 2024: पेरिस की मेयर ने की रूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग

 

पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने अब 2024 में शहर में होने वाले ओलंपिक खेलों में रूस के भाग लेने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

हालांकि उन्होंने पिछले हफ़्ते रूस के इन खेलों में भाग लेने के पक्ष में बयान दिया था. उस वक़्त हिडाल्गो ने कहा था कि रूस को 'न्यूट्रल बैनर' के तहत इन खेलों में भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए.

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भी रूस और बेलारूस को इन खेलों में न्यूट्रल प्रतिस्पर्धी के तौर पर भाग लेने की इजाज़त देने की बात कही थी.

हालांकि यूक्रेन ने कहा था कि यदि ऐसा हुआ तो वो पेरिस ओलंपिक का बॉयकॉट कर सकता है.

यूक्रेन पर रूस के हमले को देखते हुए एनी हिडाल्गो ने अब कहा है, ''यूक्रेन पर बमों की बारिश के बीच रूस का शामिल होना संभव नहीं है.''

उन्होंने कहा, ''वास्तव में कोई न्यूट्रल बैनर नहीं हो सकता, क्योंकि कोई एथलीट ऐसे होते हैं, जो असंतुष्ट हों. वे रिफ़्यूजी बैनर तले मार्च करते और प्रतिस्पर्धा करते हैं." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news