सामान्य ज्ञान
सरस्वती सम्मान
11-Feb-2023 11:59 AM

सरस्वती सम्मान एक साहित्य पुरस्कार है। के.के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा 1991 में सरस्वती सम्मान की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओं के भारतीय लेखकों की पिछले 10 सालों में प्रकाशित साहित्यिक कृति को पुरस्कृत किया जाता है। इसके तहत सात लाख पचास हज़ार रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और पट्टिका प्रदान की जाती है।
पहला सरस्वती सम्मान 1991 में हिन्दी के कालजयी कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन को उनकी चार भागों में प्रकाशित आत्मकथा को दिया गया। वर्ष 2011 के लिए यह सम्मान तमिल लेखक डॉ. ए. ए. मनवालन को दिया गया। यह सम्मान उनकी कृति इरम कथाईयुम इरमयाकुलम के लिए प्रदान किया गया।