कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में प्रेरक महिलाओं का हुआ सम्मान
11-Mar-2023 2:09 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में प्रेरक महिलाओं का हुआ सम्मान

रायपुर, 11 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रसेन महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर समाज को प्रेरित करने वाली पांच महिलाओं का सम्मान किया गया। इनमें शिक्षा क्षेत्र से जुडो डॉ मधुलिका अग्रवाल, डॉ सीमा अग्रवाल, सखी फाउन्डेशन की प्रमुख नीलम सिंह, जी न्यूज छत्तीसगढ़ की एंकर तृप्ति सोनी,  और समाजसेविका पिंकी अग्रवाल शामिल हैं. इन सभी महिलाओं ने अपने परिश्रम से लोगों के लिए प्रेरणा बनकर एक मिसाल कायम की है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में श्रम का महत्व बढ़ता है और जागरूकता के अभियान में अन्य लोग भी आगे आते हैं. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज की केन्द्रीय इकाई  अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं  का सम्मान  भारत में हजारो वर्षों से रहा है. महिलाओं को साथ जोडऩे से किसी भी कार्य की सफलता सुनिश्चित हो जाती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ मधुलिका अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं ने हर दौर में अपने सामर्थ्य को सिद्ध किया है. आज भी महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपनी श्रेष्ठता साबित कर रही हैं। कार्यक्रम में  छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज की केन्द्रीय इकाई के पूर्व अध्यक्ष अजय दानी, वरिष्ठ समाजसेवी उमेश अग्रवाल  तथा महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने भी सम्मानित होने वाली सभी महिलाओं को साधुवाद दिया।    

प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने भी सम्मानित होने वाली महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि लगातार किये जाने वाले कठिन कार्यों के बीच जब समाज के निचले पायदान के मेहनतकश लोगों का सम्मान होता है, तो यह अपने आप ही एक अनूठी पहल बन जाती है. इस आयोजन के समन्वयक समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मो. रफीक रहे. साथ ही कार्यक्रम का संचालन डॉ डाली पाण्डेय ने किया. वहीँ कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news